राष्ट्रपति से मिले मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 03, 2015 - 10:51 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की। जानकारी के अनुसार यह शिष्टाचार भेंट थी जिसमें उन्होंने ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति को प्रदेश सरकार की तरफ से जनहित में किए जा रहे कार्यों का विवरण भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में आम आदमी को हर संभव राहत पहुंचाने का प्रयास किया है।

 

मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी अपराजिता की 6 व 7 मार्च को हो रही शादी का न्यौता भी राष्ट्रपति को दिया। मुख्यमंत्री की बेटी की शादी पटियाला राजघराने के अंगद सिंह के साथ हो रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इन दिनों नई दिल्ली में चुनाव प्रचार पर हंै। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News