वनों की रक्षा के लिए नियमों में बदलाव करेगी सरकार

Sunday, Feb 01, 2015 - 11:07 PM (IST)

शिमला: राज्य में वनों की रक्षा के लिए सरकार नियमों को कड़ा करेगी। इसके लिए सरकार ने वन विभाग को नया ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है ताकि वनों की रक्षा बेहतर तरीके से की जा सके। ड्राफ्ट तैयार होने के बाद इसे मंत्रिमंडल बैठक में मंजूरी के लिए ले जाया जाएगा। जानकारी के अनुसार नए ड्राफ्ट में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही को सुनिश्चित बनाया जाएगा, साथ ही वनों की निगरानी से लेकर भविष्य की कार्ययोजना पर भी काम करना होगा। उधर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन तरुण श्रीधर ने वनों की रक्षा करने के लिए नए नियम बनाने संबंधी प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष लाए जाने की पुष्टि की है।

 

राज्य में वन कटान की बढ़ती घटनाओं के बाद विपक्षी भाजपा सत्ता पक्ष पर लगातार दबाव बना रही है। तारादेवी व चम्बा वन कटान सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए विपक्ष ने वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से भी त्याग पत्र मांगा है। तारादेवी और चम्बा वन कटान को लेकर भाजपा ने अपने स्तर पर रिपोर्ट भी तैयार की है। चम्बा में वन कटान से संबंधित रिपोर्ट विधायक रविंद्र रवि की अध्यक्षता में गठित कमेटी की तरफ से तैयार की गई है जिसमें चम्बा के भाजपा विधायकों को भी शामिल किया गया है। इसी तरह तारादेवी वन कटान को लेकर विधायक सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा कमेटी ने चम्बा में करीब 2100 पेड़ काटने और तारादेवी में करीब 477 पेड़ काटने की बात कही है।

Advertising