बैठक बुलाने पर खुद नहीं पहुंचे बीडीओ

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 10:35 PM (IST)

झंडूता: झंडूता बाजार के कई दुकानदारों ने रविवार को बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना देकर अपना रोष प्रकट किया। इन दुकानदारों का कहना था कि विकास खंड झंडूता के तहत आने वाली दुकानों का किराया बढ़ाने के लिए बीडीओ झंडूता प्रकाश चंद ने रविवार को बैठक बुलाई थी। दुकानदार बैठक हेतु पहुंच गए लेकिन बीडीओ साहिब बैठक से नदारद रहे जिसके चलते उन्हें यह रोष प्रदर्शन करना पड़ा।

 

दुकानदारों सतपाल चंदेल, प्यार सिंह, देसराज, राम पाल, राकेश चंदेल, राम प्रकाश, अश्विनी चंदेल व सुदेश कुमारी का कहना है कि इससे पहले भी 3 बार बुलाई बैठक में बीडीओ हाजिर नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस बार चौथी बार उनके साथ बैठक नहीं हुई जिससे  बार-बार उनके समय व धन की बर्बादी हो रही है।

 

उधर, बीडीओ झंडूता प्रकाश चंद का कहना है कि बैठक 5 फरवरी को बुलाई गई है तथा यदि विभागीय कर्मचारी की गलती के कारण गलत तिथि दुकानदारों को दी गई है तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ उचित कदम उठाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News