जलोड़ी जोत में हिमखंड गिरने की आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 10:13 PM (IST)

कुल्लू: जिला कुल्लू मुख्यालय बंजार की सबसे ऊंची चोटी व समुद्र तल से 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोडी दर्रे में सर्दी के दौरान लगभग 6 से 8 फुट तक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फ  के ठोस रूप में जम जाने से पिछले कई दिनों से यातायात ठप्प पड़ा है। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग इस मार्ग से जान जोखिम में डाल कर गुजर रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार धूप खिलने से जलोड़ी व इसके आसपास के क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा पैदा हो गया है, वहीं इस बार जलोड़ी दर्रा यातायात के लिए एक माह देरी से खुलने की आशंका जताई जा रही है। बंजार के कार्यवाहक उपमंडलाधिकारी ना. रमन धरसंगी ने कहा है कि जलोड़ी जोत को पैदल पार करना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जान जोखिम में डाल कर जलोड़ी जोत को पैदल पार न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News