पार्टी कार्यालय पर हमले की सीबीआई करे जांच : धूमल

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 08:18 PM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि शिमला में पार्टी कार्यालय दीपकमल पर युकां कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की जांच हिमाचल पुलिस नहीं बल्कि सीबीआई से करवाई जाए क्योंकि इस सुनियोजित हमले में खुद हिमाचल पुलिस के लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि जब तक इस हमले की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से नहीं करवाई जाती है और हमले के दौरान भाजपा, युकां और पुलिस द्वारा की गई एफआईआर की जांच सीबीआई से नहीं होती है, प्रदेश भाजपा चुप नहीं बैठेगी। धूमल ने कहा कि वीरभद्र सिंह सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने के लिए प्रदेश भाजपा ने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को गांधी चौक पर जिला भाजपा के धरना-प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संैकड़ों भाजपा कार्यकत्र्ता गांधी चौक पर एकत्रित हुए और उन्होंने वीरभद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धूमल ने कहा कि युकां कार्यकर्ताओं ने जिस सुनियोजित ढंग से भाजपा के पार्टी कार्यालय के सामने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने के साथ ही भाजयुमो के कार्यकत्र्ताओं पर पथराव किया है, उससे कांग्रेस तो बदनाम हुई है लेकिन देवभूमि हिमाचल भी शर्मसार हुई है। प्रदेश के इतिहास में इस तरह की घटना पहली बार हुई है जोकि बेहद ही निंदनीय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News