फर्जी दस्तावेज तैयार करने पर पटवारी बर्खास्त

Saturday, Jan 31, 2015 - 07:21 PM (IST)

कुल्लू: जिलाधीश राकेश कंवर ने बताया कि राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारी रोशन लाल को भू-अभिलेख के फर्जी दस्तावेज तैयार करने पर और इसके दुरुपयोग करने पर सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारी ने सरकारी सेवा के दौरान भूमि अभिलेख के जाली दस्तावेज तैयार किए थे जिससे बैंकों के माध्यम से लगभग 52 लाख रुपए के ऋण गलत तरीके से वितरित किए गए।

 

रोशन लाल पटवारी ने पटवार सर्कल काईस के कार्यकाल के दौरान फर्जी राजस्व रिकॉर्ड तैयार किया था जिसकी रिपोर्ट मिलने के उपरान्त उसके विरुद्ध विभागीय जांच की गई और उपमंडलाधिकारी कुल्लू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जांच अधिकारी द्वारा आरोप सही पाए गए हैं। इसके आधार पर उक्त पटवारी को सरकारी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोशन लाल के विरुद्ध पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ  मुकदमा चलाने की अनुमति भी प्रदान की गई है।

Advertising