कांग्रेस ने रिकांगपिओ में जेपी के खिलाफ बोला हल्ला

Saturday, Jan 31, 2015 - 07:02 PM (IST)

रिकांगपिओ: शोल्टू में जेपी ग्रुप के खिलाफ इंटक के बैनर तले जेपी वर्कर यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर जारी आंदोलन ने नया रूप ले लिया है। एक ओर जहां यूनियन ने शनिवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर जिला किन्नौर कांग्रेस भी यूनियन के पक्ष में उतर आई है। जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कांग्रेस द्वारा रिकांगपिओ में जेपी ग्रुप प्रबंधन के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई। इस रैली में जिला युवा कांग्रेस, महिला कांगे्रस व कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लेकर जेपी कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

रैली में कांग्रेस के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जेपी कंपनी मुर्दाबाद, कंपनी प्रबंधन मजदूरों का शोषण बंद करे, कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी व यूनियन की मांगें पूरी करो आदि नारे लगाकर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में जिलाधीश किन्नौर के माध्यम से मुख्यमंत्री हि.प्र. को यूनियन की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से यूनियन की लंबित मांगों में स्वयं हस्तक्षेप करने और कामगारों व श्रमिकों की समस्याओं को पूर्ण करके न्याय दिलाने की मांग की है। विरोध रैली में कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी, महासचिव भाग रथ नेगी, प्रवक्ता डा. सूर्य बोरस, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज नेगी, यूथ अध्यक्ष प्रताप नेगी और जिला परिषद सदस्य राम सिंह सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य थे।

Advertising