खूनी संघर्ष को लेकर BJP ने राज्यपाल से की प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 05:35 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस और बीजेपी युवा मोर्चा के बीच शिमला स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर हुए खूनी संघर्ष को लेकर बीजेपी नेता व हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेत्रृत्व में कार्यवाहक राज्यपाल कल्याण सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

धूमल ने शिमला शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे प्रेम कुमार धूमल एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारियोंं को कार्यवाहक राज्यपाल कल्याण सिंह ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना काफी निन्दनीय है।

इस घटना से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठते हैं। वहीं सूत्रों की माने तो आज बीजेपी के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद राज्यपाल ने डीजीपी और एसपी शिमला को तलब किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News