गनखेतर में कड़की में फंसा तेंदुआ

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 12:42 AM (IST)

बैजनाथ/पपरोला: बैजनाथ उपमंडल के गनखेतर गांव में लोगों द्वारा अवैध शिकार को लगाई गई कड़की में वीरवार रात को तेंदुआ फंसने से उसकी मौत हो गई। गांव वालों ने इकट्ठे होकर उस तेंदुए को दफनाने की सलाह की लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने वन विभाग को सूचित कर दिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक तेंदुए को अपने कब्जे में लिया औैर उसे वन विभाग के दफ्तर ले आए।

 

वन विभाग के अधिकारी डीएफओ बीएल यादव का कहना है कि शुक्रवार को सुबह गनखेतर गांव में कड़ाकी में तेंदुआ मरने की सूचना मिली। यादव का कहना है कि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे जला दिया जाएगा। इस मामले की पूरी छानबीन की जाएगी और जल्द से जल्द अवैध शिकार कर रहे शिकारियों पर शिकंजा कसा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News