बीएसएल प्याज मार्कीट में छापामारी

Saturday, Jan 31, 2015 - 12:28 AM (IST)

सुंदरनगर: बीएसएल कालोनी में कुछ सब्जी व फल विक्रेताओं को ज्यादा मूल्य वसूलना उस समय भारी पड़ गया, जब ग्राहक ने प्रशासन से प्याज मार्कीट में निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम वसूले जाने की शिकायत तहसीलदार से कर दी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार वेद प्रकाश खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सुनीता संग मौके पर पहुंचे और शिकायतकत्र्ता की मौजूदगी में मूल्य संबंधित जांच-पड़ताल करने के उपरांत चालान काटे। मौके पर पहुंचे परचून सब्जी विक्रेता यूनियन के प्रधान ने कार्रवाई का समर्थन किया।

 

छापामारी के दौरान प्रशासन व खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्रवाई का समर्थन करने पर रेहड़ी-फड़ी यूनियन के प्रधान प्रेम लाल को सब्जी व फल विक्रेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के उपरांत सब्जी व फल विक्रेता प्रधान को घेरते हुए उनसे बहस पर उतर आए। दुकानदारों का कहना था कि प्रधान को व्यापारियों का समर्थन करते हुए प्रशासन से बातचीत कर मामले का हल निकालना चाहिए था लेकिन प्रधान ने उनकी ही खिलाफत कर डाली। मामले को बढ़ता देख आखिर प्रधान ने अपने पद से इस्तीफे  की पेशकश करते हुए विक्रेताओं से अपना पल्लू छुड़ाया।

Advertising