भगवाकरण के खिलाफ संघर्ष करेगी एसएफआई

Friday, Jan 30, 2015 - 10:18 PM (IST)

कुल्लू: सरवरी स्थित सीटू कार्यालय में एसएफआई का 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ। शिविर की अध्यक्षता विजय राठौर ने की। पहले दिन सामाजिक दर्शन और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई। शिविर की शुरूआत राज्य कार्यकारी सचिव पे्रम कायथ ने की। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव डा. ओंकार शाद और अध्यक्ष राकेश सिंघा ने भाग लिया।

 

शिविर में निर्णय लिया है कि समाज व प्रदेश में नवउदारवाद की नीतियों के खिलाफ आंदोलन को तेज करते हुए रूसा, फ ीस वृद्धि वापस लेने, केंद्रीय छात्र संघ चुनावों की बहाली व शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ  संघर्ष तेज करने और अमरीका प्रस्त नीतियों के खिलाफ  व साम्राज्यवाद की नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय भी लिया है कि 1 फरवरी को राज्य स्तरीय अधिवेशन किया जाएगा। एसएफआई इस अधिवेशन में 7 छात्रों के निष्कासन की बहाली, स्कूल व आईटीआई में अध्यापकों की भर्ती करवाने और विश्वविद्यालय बजट में बढ़ौतरी के लिए आंदोलन तेज करेगी।

Advertising