कबाड़ी से खरीदी थी वर्दी व अन्य सामान

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 01:26 AM (IST)

भवारना: थुरल केसीसी बैंक में फर्जी कैप्टन की पहचान देकर लोन लेने के आरोपी सुनील जरयाल को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे केसीसी बैंक भेड़ी में भी गलत पहचान देकर लोन लेने की शिकायत पर दोबारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लम्बागांव पुलिस थाना भेज दिया गया। डीएसपी पुनीत रघु ने बताया कि सुनील ने केसीसी बैंक भेड़ी से भी फर्जी पहचान बता कर लोन लिया था।

 

इस शिकायत के आधार पर सुनील को न्यायालय ने 3 दिन के रिमांड पर लंबागांव थाना भेजा है। इस व्यक्ति द्वारा जालंधर में एक कबाड़ी से सेना की वर्दी और अन्य सामान खरीदने की बात सामने आई है। यह शातिर 4 सालों से सबको धोखा देकर जालंधर में पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहा था लेकिन ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए कई बैंकों में गलत पहचान देकर लिए लोन की वजह से यह फंस गया और सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जिन बैंकों ने इसे लोन दिए उन बैंकों ने लोन देते समय क्या सभी नियमों का पालन किया था या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News