बिना पैकिंग डेट नमकीन बेचने पर चालान

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2015 - 01:24 AM (IST)

धर्मशाला: अगर आप बाजार से कोई भी खाद्य वस्तु या अन्य वस्तु खरीद रहे हों तो उस पर डेट ऑफ पैकिंग, डेट ऑफ एक्सपायरी व बैच नंबर जरूर देखें क्योंकि बाजार में बिना डेट ऑफ पैकिंग व बैच नंबर के भी वस्तुएं बिक रही हैं। अभी हाल ही में माप-तोल विभाग ने बिना पैकिंग डेट नमकीन बेचने पर एक दुकानदार का चालान काटा है, साथ ही स्कू्र के पैकेट पर भी पैकिंग डेट न होने पर हार्डवेयर दुकान का भी चालान माप-तोल विभाग ने किया है। इसके अलावा सत्यापन प्रमाण पत्र न लगाने पर 2 दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई माप-तोल विभाग ने जदरांगल, योल व नरवाणा में की है। चालान करने के बाद अब उक्त दुकानदारों को जुर्माना करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

 

माप-तोल विभाग की मानें तो यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी व बिना पैकिंग डेट आदि के सामान बेचने वाले दुकानदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने पिछले साल भी बिना पैकिंग डेट आदि के सामान बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा था व जुर्माना किया था। इस वर्ष भी विभाग की कार्रवाई जारी है, वहीं विभाग के पास बाजार में बिना पैकिंग व बैच नंबर के गच्चक व खजूर बेचे जाने की भी शिकायत पहुंच रही है। इस पर भी विभाग जल्द कार्रवाई करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News