देहरा-परागपुर के टैक्सी आप्रेटर उग्र

Friday, Jan 30, 2015 - 01:09 AM (IST)

देहरागोपीपुर: परागपुर व आसपास के क्षेत्रों के टैक्सी ऑप्रेटरों ने वीरवार को हैरिटेज टैक्सी यूनियन के बैनर तले देहरा में अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली व प्रशासन से निजी वाहन चालकों पर सवारियां ढोने पर रोक लगाने की मांग की। यूनियन के प्रधान सतपाल सिंह ने बताया कि टैक्सी यूनियन की ओर से उपमंडल अधिकारी विनय कुमार को मांग पत्र भी सौंपा गया है जिसमें टैक्सी स्टैंड पर निजी वाहनों को खड़ा करने से रोकने, यूनियन द्वारा सवारियां ढो रहे किसी भी निजी वाहन को पकडऩे पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने, सभी टैक्सी स्टैंड पर पीली रेखा लगाने व यूनियन के पदाधिकारियों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

 

सतपाल सिंह ने बताया कि अधिकतर लोगों ने परिवार के पालन-पोषण के लिए बैंकों से कर्ज लेकर टैक्सी के रूप में स्वरोजगार अपनाया है व सभी लोग इसके लिए सरकार को बाकायदा कर अदा कर रहे हैं लेकिन कुछ निजी वाहन चालक कथित तौर पर अवैध रूप से कम दाम पर सवारियां ढोने के काम में लगे हुए हैं जिससे उनका रोजगार चौपट हो रहा है। उन्होंने बताया कि यूनियन की ओर से उपमंडल अधिकारी से मांग की गई है कि ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कस उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए ताकि टैक्सी आप्रेटर वाहन की किस्त व परिवार का भरण-पोषण कर सकें। यूनियन ने उपमंडल अधिकारी से अपनी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन मांगा है। देहरा के उपमंडल अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि प्रशासन पहले ही टैक्सी आप्रेटरों की मांगों पर गंभीरता से काम कर रहा है व हर जगह उनके लिए स्थान निर्धारित करने के लिए योजना बनाई जा रही है ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

Advertising