यूपीए की नीतियों पर काम कर रही केंद्र सरकार : विप्लव

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 10:36 PM (IST)

देहरागोपीपुर: राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार यूपीए सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों पर ही काम रही है व उनके पास विदेशी मामलों को लेकर कोई नीति नहीं है। राज्यसभा सांसद वीरवार को देहरा में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा पर टिप्पणी कर रही थी। उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ केंद्र सरकार द्वारा परमाणु डील यूपीए सरकार की ही नीति थी जिसे मोदी सरकार ने केवल आगे बढ़ाया है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के शासनकाल को महज घोषणाओं तक सीमित बताते हुए कहा कि इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं मिला है।

 

प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को सही ठहराते हुए विप्लव ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने ही प्रदेश को कर्ज में डुबोया है और अब घर चलाने के लिए कर्ज लेना सरकार की मजबूरी बन गई है क्योंकि धन के अभाव में विकास कार्यों को प्रभावित नहीं किया जा सकता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर विप्लव ठाकुर ने कहा कि वह शुरू से ही देहरा में खोले जाने की पक्षधर रही हैं क्योंकि देहरा में सीयू के निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने देहरा क्षेत्र के लोगों से सीयू के लिए नेताओं के पीछे भागने के बजाय एकजुट होकर लड़ाई लडऩे की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News