किन्नौर में बर्फबारी ने फिर रोकी जिंदगी की रफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 08:44 PM (IST)

रिकांगपिओ: जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में वीरवार दोपहर बाद से फिर से भारी हिमपात शुरू हो गया है। जिला में हिमपात होने के कारण फिर से जीवन की रफ्तार रुक गई है। हिमपात होने से लोगों को प्रचंड ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिला में हो रहे बार-बार हिमपात से ठंड का प्रकोप जारी है जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वीरवार को दोपहर बाद फिर से ताजा हिमपात हुआ जोकि देर शाम तक जारी था। जिला में फिर से हिमपात होने से वाहनों के पहिए रुक गए हैं।

 

वीरवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित अन्य ऊपरी क्षेत्रों कल्पा छितकुल, सांगला, रक्षम, चांगों, शलखर, हांगो, लियो, पांगी तथा पूह आदि में लगभग 6 से 8 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। जिला में बार-बार हो रहे हिमपात के कारण लोगों को जहां एक ओर ठंड से निजात नहीं मिल रही है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित अन्य ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया जोकि समाचार लिखे जाने तक जारी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News