बस से 9 लाख की चरस पकड़ी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 07:53 PM (IST)

परवाणु: परवाणु पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार सुबह लगभग 9 बजे शिमला से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की तलाशी के दौरान 1 किलो 954 ग्राम चरस बरामद की है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त बस में चरस की तस्करी हो रही है जिस पर पुलिस ने परवाणु-सोलन राजमार्ग पर होटल टिम्बर ट्रेल के नजदीक बस को रोका तथा छानबीन के दौरान लगभग 2 किलो चरस बरामद की तथा इस संबंध में हरियाणा के पानीपत निवासी बिजेंद्र पुत्र श्री चंद्र तथा अमित पुत्र शमशेर सिंह को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी गई है। परवाणु के डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा आरोपियों को शुक्रवार कसौली की अदालत में पेश किया जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News