व्यास उत्सव : रैंप पर मॉडल्स का जलवा

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 01:46 AM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर में चल रहे व्यास उत्सव-2015 की छठी सांस्कृतिक संध्या में मिस्टर व मिस व्यासपुर प्रतियोगिता का दूसरा व फाइनल राऊंड हुआ जिसमें पाश्चात्य परिधानों में मॉडल्स ने रैंप के ऊपर अपने जलवे दिखाए। वहीं निर्णायक मंडल द्वारा प्रश्नोत्तरी राऊंड भी किया गया। इस सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक अधिवक्ता नंद लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने महर्षि वेदव्यास की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की।

 

इस अवसर पर व्यास नगर समिति व व्यास उत्सव आयोजन समिति के प्रधान कमलेंद्र कश्यप ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस संध्या पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में काजल ने ‘ढोल बाजे’, अन्वेशा में ‘तोहफा कबूल है’, खुशी ठाकुर ने ‘ढेला रे’, संजय ने ‘इश्क वाला’ व कशिश  ने ‘छाप तिलक’, माधव ने ‘सकून मिला’, अरयंतिका ने ‘दिल विल’, पंकज ने ‘तेरा नशा’ व शिल्पा  ने ‘सैटरडे-सैटरडे’ गीत पर नृत्य पेश किया।

 

व्यास उत्सव-2015 की छठी सांस्कृतिक संध्या में व्यास रक्तदान समिति द्वारा रक्तदान करने वाले 13 रक्तदानियों को सम्मानित किया गया जिसमें गुंजन गुप्ता व सिद्धार्थ बंसल को पिछले 2 सालों में 4 बार रक्तदान करने पर मोबाइल फोन दिए गए। इसके अलावा धीरज गुप्ता, अक्षय, अभिनव, रजन, जयंत, प्रदीप कालिया, कृष्णकांत, आदित्य कश्यप, शैलेंद्र बख्शी व विशाल ठाकुर को भी रक्तदान करने पर सम्मानित किया।

 

समिति प्रधान कर्ण चंदेल ने बताया कि रक्तदानियों को मोबाइल अभिराज गौतम डीलर एयरटेल, विन्नी मोबाइल के माध्यम से दिए गए। इसके अलावा ब्लूडोट इन्फोटेक व भागीरथ कम्युनिकेशन की ओर से सिम कार्ड दिए गए। इस अवसर पर समिति उपप्रधान अविनाश कपूर, कोषाध्यक्ष राज कुमार, लोकश कौशल, तेजस्वी शर्मा, प्रवीण शर्मा, अश्विनी, प्रवक्ता कर्ण चंदेल, अभिषेक सोनी, अभिषेक डोगरा, राज वर्मा, दीक्षा चंदेल, अंकिता, अनुजा शर्मा, राजन शान के साथ अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News