होस्टल की बिजली काटी, छात्रों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 12:45 AM (IST)

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार को होस्टल में ठहरने के मामले को लेकर विद्याॢथयों ने जमकर हंगामा किया। शाम करीब 6 बजे विवि प्रशासन की ओर से गर्ल्स होस्टल की बिजली काट दी गई और छात्राओं को बाहर निकाल दिया। इससे गुस्साए छात्र-छात्राएं एसएफआई की अगुवाई में एचपीयू टीचर कालोनी पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। मामला गंभीर होता देख कुछ देर बाद विवि के सुरक्षा अधिकारी डीएसपी शिव चौधरी भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे।

 

छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें कड़कड़ाती सर्दी में रात को होस्टल से बाहर निकलने को मजबूर किया और बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए। यह हंगामा करीब 8.48 तक चलता रहा। इसके बाद एसएफआई की अगुवाई में कुछ छात्र अतिरिक्त चीफ वार्डन से मिले, जिसमें यह निर्णय हुआ कि कोई भी होस्टल बंद नहीं होगा। वार्डन ने आश्वासन दिया कि इस मसले को सुलझाने के लिए वीरवार को 11 बजे विवि अथॉरिटी के साथ बैठक की जाएगी। इस आश्वासन के बाद विद्यार्थी वापस होस्टलों में चले गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News