कबाड़ी में आवारा बैल का आतंक

Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:27 AM (IST)

नगरोटा बगवां: आवारा पशु जहां किसानों के लिए आए दिन परेशानियां पैदा कर रहे हैं, वहीं निकटवर्ती पंचायत कबाड़ी में एक आवारा बैल ने आतंक मचा रखा है। यह बैल रात के समय लोगों के खेतों में घुसकर फसलों को नुक्सान पहुंचा रहा है, वहीं लोगों द्वारा उसे भगाने पर उन्हें मारने पर उतारू हो रहा है।

 

गांव के लोग अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर रहे हैं। गांववासी शशि कुमार, विचित्र कुमार, राजेश कुमार, सन्नी, राजू, रवि व सुरेश आदि ने बताया कि इस आवारा बैल ने पिछले करीब 3 महीनों से गांव में आतंक फैला रखा है तथा इस बारे न तो प्रशासन न ही पंचायत ने कोई पग उठाया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि वह संबंधित विभाग को इस आवारा बैल को पकडऩे के आदेश जारी करें। पंचायत उपप्रधान इंद्रपाल ने बताया कि इस बारे पशु चिकित्सालय को सूचित किया जाएगा तथा लोगों के सहयोग से इस बैल को पकडऩे का प्रयास करेंगे।

Advertising