संतोषगढ़ सोसायटी से राशन गायब

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 12:06 AM (IST)

संतोषगढ़: संतोषगढ़ नगर की को-आप्रेटिव सोसायटी से राशन गायब होने की घटना का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के सेल्जमैन मूलराज का बेटा रोजाना की तरह सुबह साढ़े 9 बजे सोसायटी खोलने के लिए गया तो मेन कैंची गेट पर ताला नहीं लगा था जिस पर उसने सचिव सुनील कुमार को सूचित किया और उसने आकर देखा तो चीनी के 5 कट्टे, रिफाइंड तेल और चायपत्ती गायब पाई गई।

 

सचिव सुनील कुमार द्वारा पुलिस चौकी संतोषगढ़ को सूचित करने के उपरांत मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने जांच-पड़ताल की और प्रारंभिक जांच में पाया कि चोरी के इरादतन गेट और शटर के साथ किसी भी प्रकार की कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी और न ही मौके पर चोरी के कोई साक्ष्य पाए गए। सचिव सुनील कुमार और मौके  पर मौजूद सोसायटी के सदस्यों पे्रम चौधरी, दर्शन सिंह सैनी, पूर्व सचिव रमेश मौला ने बताया कि लगभग 14 हजार रुपए का सामान गायब हुआ है। अभी पुलिस सोसायटी के सचिव द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपने स्तर पर जांच-पड़ताल कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News