कलंगार में टिप्पर लुढ़का, चालक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 06:47 PM (IST)

करसोग: उपमंडल करसोग के तहत करसोग-शिमला सड़क पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार अलसिंडी के समीप कलंगार में सोमवार देर रात एक टिप्पर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे लुढ़क गया। हादसा इतना भयंकर था कि टिप्पर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टिप्पर में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति को करसोग स्थित नागरिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया है।

 

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हादसे में मौत का ग्रास बने चालक की पहचान पूर्ण चंद (25) पुत्र भादरू राम निवासी भडारनू (करसोग) के रूप में हुई है जबकि हादसे में मनोहर सूर्यवंशी निवासी भडारनू गंभीर तौर पर घायल हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करसोग अस्पताल में करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में मारे गए टिप्पर चालक के परिजनों को स्थानीय प्रशासन ने 10 हजार तथा घायल व्यक्ति के परिजनों को उपचार के लिए 5 हजार रुपए बतौर फौरी राहत प्रदान किए हैं। उधर, इस हादसे पर करसोग हलके के विधायक एवं सीपीएस$मनसा राम ने शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News