फर्जी सेना अधिकारी से 2 मोहरें बरामद

Monday, Jan 26, 2015 - 12:38 AM (IST)

भवारना: भवारना में शनिवार को पकड़े गए फर्जी सेना अधिकारी सुनील जरयाल को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भवारना थाना भेज दिया गया। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति को रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसने फर्जी कैप्टन बनकर कितने लोगों के साथ ठगी की है। वहीं कुछ और लोगों से भी इस व्यक्ति द्वारा झूठी पहचान बता कर पैसे ऐंठने की बात सामने आ रही है।

 

पुलिस ने तलाशी के दौरान फर्जी सेना अधिकारी के घर से 2 मोहरें बरामद की हैं। इन मोहरों पर इसने अपनी रैजीमैंट का फर्जी पता छपवाया हुआ था तथा बैंकों से लोन लेने के लिए यह शातिर इन्हीं मोहरों का इस्तेमाल कर कइयों को लाखों का चूना लगा चुका है। पिछले कल पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोपी सुनील जरयाल के घर से सेना की 2 वॢदयां भी बरामद की थीं। इन्हीं वॢदयों में सुनील ने कई फोटो बनवाई थीं, जिनका प्रयोग उसने बैंकों से लोन लेने, बीमा करवाने तथा अन्य गतिविधियों में किया था। अब रिमांड पर लेने के बाद इस व्यक्ति से कुछ और अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

Advertising