1 किलो 20 ग्राम चरस सहित एक धरा
punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 09:38 PM (IST)
चम्बा: डल्हौजी पुलिस ने 1 किलो 20 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को दबोचा है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे मुख्य आरक्षी करतार सिंह की अगुवाई में गश्त करते समय पुलिस ने बनीखेत बस अड्डे पर मौजूद एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 20 ग्राम चरस पकड़ी गई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान किशोरी लाल पुत्र दुर्गा निवासी गांव भरनी पंचायत टिकरीगढ़ के रूप में की है।
जिला पुलिस प्रवक्ता वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को माल सहित गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिला पुलिस प्रवक्ता वीर बहादुर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डा. डीके चौधरी के दिशा-निर्देशानुसार पुलिस ने शराब व चरस के अवैध धंधे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ रखा है जिसके चलते पुलिस को इस दिशा में लगातार कामयाबी हासिल हो रही है।