नेपाल से मूर्ति चोरी के आरोपी को नहीं ला पाई टीम

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 09:15 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू के आराध्य देवता भगवान रघुनाथ जी मूर्ति चोरी के सरगना तक पहुंची एसआईटी की टीम रविवार को कुल्लू लौटी है। नेपाल में पकड़े आरोपी को पुलिस साथ नहीं ला पाई। पुलिस और भारत सरकार उसे नेपाल से भारत लाने के लिए प्रत्यार्पण संधि की प्रक्रिया पूरी कर रही है। दस्तावेज पूरे होने के बाद नेपाल से आरोपी को भारत लाया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक भारत देश की 22 देशों के साथ ही प्रत्यार्पण संधि हुई है। लिहाजा, कुल्लू पहुंचने पर नेपाल गई इनन्वैस्टिगेशन टीम का एपी कार्यालय में लोगों द्वारा स्वागत किया गया।

 

गौर रहे कि जैसे ही मूर्ति चोर की सीसीटीवी में पहचान हुई थी तो पुलिस ने अभियान तेज करते हुए चोर को नेपाल जाकर दबोच लिया है। टीम के इंचार्ज एएसपी निहाल सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने एसआईटी टीम का गठन किया था। उन्होंने बताया कि चोर की इन्वैस्टिगेशन के लिए राजकुमार, संजीव वालिया और लोकेंद्र को नेपाल भेजा गया था जो नेपाल से सफलता प्राप्त कर रविवार को कुल्लू लौटे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को भारत लाने के लिए हायर अथॉरिटी ही बता पाएगी। गौरतलब है कि अगर इस चोरी के सरगना ने कुल्लू से नोकिया बीएस-5 जे. बैटरी नहीं खरीदी होती तो चोर को ढूंढ निकालने में पुलिस को बहुत मुश्किल होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News