दम है तो मुझ पर लगाए आरोपों की जांच करवाएं वीरभद्र : वीरेंद्र कंवर

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2015 - 09:24 PM (IST)

बडूही: वीरभद्र में अगर दम है तो मुझ पर लगाए गए आरोपों के लिए जांच के आदेश दें वर्ना सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि। मैंने वीरभद्र की तरह बकामुल्ला जैसे व्यवसायियों से पैसे नहीं खाए हैं। जिन्होंने खुद भ्रष्टाचार किया उन्हें बाकी भी भ्रष्टाचारी ही दिख रहे हैं।

 

वीरंद्र कंवर ने कहा कि आधे-अधूरे शिलान्यासों का आनन-फानन में उद्घाटन करके मुख्यमंत्री क्या साबित करना चाहते हैं। चिंतपूर्णी और कुटलैहड़ में जो उद्घाटन वीरभद्र सिंह ने किए हैं उनके लिए वित्त व्यवस्था और उनका निर्माण पूर्व भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरपरस्ती में किया है।

 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मेरे घर की कीमत 5 करोड़ रुपए बताने वालों को मैंने पहले जब पूछा तो उसका जवाब अब तक न मिला। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि वीबीएस कौन है। स्कूटरों और टैंकरों पर कैसे करोड़ों के सेब ढोए गए। दूसरों पर कीचड़ उछालने वाले वीरभद्र खुद गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं, इसलिए उन्हें सभी भ्रष्टाचारी नजर आ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News