विजीलैंस ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश : वीरभद्र

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2015 - 10:10 PM (IST)

ऊना: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की संपत्तियों की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश विजीलैंस विभाग ने की है। बुधवार को चौकी मन्यार में जनसभा को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विजीलैंस का तर्क था कि दूसरे राज्यों में संपत्तियों की जांच उनके दायरे से बाहर है, ऐसे में सीबीआई ही जांच को आगे बढ़ा सकती है।

 

सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने जो फाइल वापस भेजी है उसमें यही कहा है कि सरकार सीबीआई जांच करवाने की अनुमति देने में सक्षम है। सरकार इस पर स्वयं विचार करके फैसला लेगी। इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह भाजपा के नेताओं की एक-एक पोल को जानते हैं। यही कारण है कि भाजपा के नेता पूरा हमला उनके ऊपर फोकस करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता और भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है, ऐसे में वह किसी से डरने वाले नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News