Watch Video: 14 गांवों के हजारों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2015 - 04:56 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर के 14 गांवों के हजारों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिन वाटर टैंकों से इन ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है उन टैंकों के ढक्कन ना होने के कारण टैंकों में भारी गंदगी पड़ी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना ढक्कन के इन टैंकों में कई बार पंछी और छोटे-छोटे जानवर भी मर जाते हैं जिन्हें उन्होंने स्वयं निकाला है।

इसीलिए जिला परिषद के चेयरमैन ने लोगों की मांग पर औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए। जूनियर इंजीनियर राजन शर्मा ने कहा कि उनकी पेय जल योजना पूरी तरह से ठीक है लेकिन जो पेय जल स्रोत हैं वो खुले हुए हैं लेकिन वो जो पानी लोगों को सप्लाई करते हैं वो फिल्टर करके सप्लाई किया जा रहा है।

गौरतलब है सिंचाई विभाग स्वच्छ पेयजल सप्ताह मना रहा है जबकि बिलासपुर के जिलाधीश ने भी इसी कार्यक्रम में माना कि कई गांवों के लोगों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News