ध्यान हटाने के लिए विरोधियों पर लगाए जा रहे आरोप : धूमल

Saturday, Jan 17, 2015 - 12:57 AM (IST)

शिमला: आर्थिक दिवालिएपन की कगार पर पहुंचे प्रदेश की समस्याओं से ध्यान हटाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने राजनीतिक विरोधियों पर आए दिन व्यक्तिगत आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर यह आरोप नेता विपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने लगाते हुए प्रैस बयान में कहा कि सीबीआई द्वारा उनकी संपत्तियों की जांच के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की संपत्तियों की भी जांच करवाई जाए।

 

अपने बयान में धूमल ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि जनता महरोली में करोड़ों रुपए का फार्म हाऊस किसने खरीदा है। इस संबंध में भाजपा नेता ने और भी जानकारियां शीघ्र ही जगजाहिर करने का दावा किया है। जनता मुख्यमंत्री से यह भी जानना चाहती है कि रामपुर में करोड़ों रुपए का होटल किसका बन रहा है और होटल के सौंदर्यीकरण में खलल न पड़े इसके लिए बस स्टैंड को किसके आदेश पर हटाया जा रहा है और होटल के नगर परिषद पर कौन बार-बार अनुचित दबाव बना रहा है?

Advertising