प्रशिक्षण के बाद नियमित किए जाएंगे पैट : वीरभद्र

Friday, Jan 16, 2015 - 07:17 PM (IST)

चम्बा: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को तीसा दौरे के दौरान कुरथला में जनसभा करते हुए कहा कि प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) को प्रशिक्षण देने के लिए नीति बनाई गई है और ये अध्यापक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद नियमित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा नियुक्त विद्या उपासकों की सेवाओं को नियमित किया था लेकिन भाजपा के शासनकाल के दौरान पीटीए अध्यापकों को प्रताडि़त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पीटीए अध्यापकों की सेवाओं को नियमित करने के लिए पीटीए नीति बनाई है।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ नहीं हैं लेकिन संस्था को ऐसे मामले सामने लाने चाहिएं, जिनको जांचा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लव जेहाद व धर्म परिवर्तन का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद को जिम्मेदाराना व्यवहार करने और समाज के हित में झूठी व आधारहीन बयानबाजी से दूर रहने का भी सुझाव दिया।

Advertising