धर्मशाला से पठानकोट व होशियारपुर के लिए 2 नई बसें

Thursday, Jan 15, 2015 - 12:59 AM (IST)

धर्मशाला: बुधवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जवाहर लाल नवीनीकरण मिशन योजना के तहत धर्मशाला से होशियारपुर और पठानकोट के  लिए 2 बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने तथा यात्रियों को आरामदेह यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निगम के बेड़े में 500 नई बसें शामिल की गई हैं।

 

परिवहन मंत्री जीएस बाली ने इस अवसर पर नई बसों को रवाना करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन के तहत 850 बसें चलाई जाएंगी जिनका किराया अन्य बस सेवा के मुकाबले 20 से 40 प्रतिशत तक कम होगा। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा सहित जिलाधीश कांगड़ा सी. पालरासू तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

अब 95 रुपए में पठानकोट पहुंचें
धर्मशाला से पठानकोट के लिए यह बस सुबह करीब 8.40 पर रवाना होगी जबकि यह बस गग्गल में करीब 9.10, शाहपुर 9.45, नूरपुर 11.30, जसूर 1.45 तथा पठानकोट करीब 12.30 पर पहुंचेगी। पठानकोट से यह बस धर्मशाला के लिए 1.20 पर चलेगी। धर्मशाला से पठानकोट के लिए इस बस का किराया 95 रुपए होगा जबकि अन्य बसों में यह किराया 120 रुपए है। इस बस में धर्मशाला से गग्गल का किराया 10 रुपए, शाहपुर का 25 रुपए, नूरपुर का 60 रुपए व जसूर का 65 रुपए  निर्धारित किया गया है।

 

120 रुपए में पहुंचें धर्मशाला से होशियारपुर
धर्मशाला से होशियारपुर के लिए यह बस दोपहर करीब 11.15 पर रवाना होगी, बस कांगड़ा 12.10, देहरा करीब 1.30, भरवाईं 2.10, गगरेट 3.00 तथा होशियारपुर में करीब 4.10 पर  पहुंचेगी। इस बस का होशियारपुर से धर्मशाला वापसी का समय 4.45 रहेगा। धर्मशाला से होशियारपुर के लिए बस किराया 120 रुपए है जबकि अन्य बसों में यह किराया 160 रुपए है। इस बस में धर्मशाला से देहरा का 55 रुपए, भरवाईं का 75 रुपए तथा गगरेट का 95 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

Advertising