ज्वालाजी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण : वीरभद्र सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2015 - 11:35 PM (IST)

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने काफी समय बिताया और बारिश हो रही थी इसलिए मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भी आज विस्तार से निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए ताकि यह मंदिर और भी आकर्षक लग सके और इसका सौंदर्यीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास अन्य छोटे-छोटे मंदिरों के निर्माण कार्य बेतरतीब तरीके से किए गए हैं जिससे मंदिर की आभा को नुक्सान हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आर्किटैक्ट भेजेंगे ताकि मंदिर को और भी आकर्षक बनाया जा सके और मंदिर व आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा सके। उन्होंने मंदिर में प्रवेश द्वार पर पुराने रिवाज की परंपरागत ड्योढ़ी बनाए जाने की बात दोहराते हुए कहा कि इस ड्योढ़ी को माता भीमाकाली मंदिर के पैटर्न पर बनाने की जरूरत है जिसके अंदर नगाड़े बजाने वाले लोगों के लिए भी जगह होती है, साथ ही यात्रियों को बैठने के लिए भी स्थान बनाया गया होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पुरानी परंपरागत संस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा, परंपराओं व धरोहरों को सहेज कर रखने की आवश्यकता है तभी हम अपनी पहचान बनाए रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News