मेरे पीछे सीआईडी को दौड़ाते थे धूमल : वीरभद्र

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2015 - 11:42 PM (IST)

धर्मशाला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज धूमल साहब उन पर तंग करने के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भूल गए हैं जब वह सीआईडी को उनके पीछे दौड़ा रखते थे और उनकी टेबल बग्गिंग तक हुई है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 8-8 बार उनकी जमीनों की पैमाइश भी धूमल सरकार द्वारा करवाई गई। उन्होंने कहा कि आज तक जिस भी आरोप में धूमल घिर रहे हैं, वे तमाम आरोप कांग्रेस चार्जशीट में दर्ज किए गए थे जोकि ठाकुर कौल सिंह और जीएस बाली द्वारा तैयार की गई चार्जशीट के हैं। मैंने तो बतौर सीएम जांच को खोला है। इसमें मेरा व्यक्तिगत रोल नहीं है।

 

देखी है कहीं ऐसी यूनिवर्सिटी
प्रो. धूमल के सीयू को 2 जगह बनाने के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी ने कभी ऐसी यूनिवर्सिटी देखी है जिसमें एक क्लास यहां तो दूसरी 42 किलोमीटर दूर लगे। उन्होंने अनुराग ठाकुर को भी सलाह देते हुए कहा कि वह हिमाचल को सिर्फ अपने इलाके में ही न देखें, सोच को और बड़ा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरा भी हिमाचल का हिस्सा है और प्रगति पर उसका भी उतना ही हक  है जितना कि धर्मशाला का। मुख्यमंत्री के शीतकालीन प्रवास के दूसरे दिन बुधवार की रात को धर्मशाला में लायंस क्लब के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के ऊपर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि वह धूमल के कथनानुसार उन्हें कोई तंग नहीं कर रहे हैं। अगर धूमल का कोई नुक्सान होगा तो वह उनकी करतूतों की वजह से होगा न कि इसके लिए वीरभद्र सिंह की कोई करतूत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों में शांता कुमार के कार्यकाल में शालीनता थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News