फोटोग्राफी ने ली जान

Saturday, Jan 03, 2015 - 12:07 PM (IST)

कुल्लू: मणिकर्ण घाटी में घूमने आए पर्यटक की नदी में बह जाने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना शुक्रवार को उस समय घटित हुई जब चंडीगढ़ से आए कुछ पर्यटक मणिकर्ण के समीप पार्वती नदी में फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान उनमें से एक पर्यटक अपना संतुलन खो बैठा व पार्वती नदी में गिर गया। पार्वती नदी की तेज लहरों में वह करीब 100 मीटर दूर बह गया। जब तक उक्त पर्यटक को पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

सूचना मिलते ही मणिकर्ण पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल नारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए व उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक रूपक (27) पुत्र दीले राम निवासी टिसा पानी नेपाल चंडीगढ़ में एमबीबीएस की पढ़ाई के पश्चात मास्टर डिग्री कर रहा था। डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

Advertising