साढ़े 12 बजे लैंडलाइन पर फोन : 8 मिनट के भीतर मंगलोर एयरपोर्ट पर फंसे व्यक्ति को अनुराग ठाकुर ने पहुंचाई राहत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 05:00 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): केन्द्रीय वित्त एवं कार्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात्रि साढ़े 12 बजे विदेश से लैंडलाइन पर आई फोन कॉल को खुद अटैंड किया और 8 मिनट के भीतर फरियादी को राहत पहुंचाई। यह फोन कॉल सऊदी अरब से थी और फरियादी ने इंटरनैट से अनुराग ठाकुर का लैंडलाइन नम्बर लेकर राहत के लिए उसे डायल किया था। भारत में उस समय रात्रि के साढ़े 12 बजे थे। फोन खुद केन्द्रीय मंत्री अनुराग  ठाकुर ने उठाया जो कि उस समय भी आवश्यक कार्यों का निपटारा कर रहे थे। सऊदी अरब से प्रह्लाद नामक व्यक्ति ने आग्रह किया कि उसने इंडिगो फ्लाइट से इरफान नामक व्यक्ति के जरिए भारत में ऑक्सीजन के 6 कंसट्रेटर भेजे हैं और यह कंसट्रेटर चैरिटी करने वाली एक संस्था को दान स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इरफान इन ऑक्सीजन कंसट्रेटर को लेकर मंगलोर एयरपोर्ट पर हैं  लेकिन एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोक रखा है।

सऊदी अरब से फोन करने वाले प्रह्लाद ने तमाम डिटेल भी विस्तार से अनुराग ठाकुर को दी। इस पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने विभाग के अधीन आने वाले कस्टम के अधिकारियों को फोन लगाया और 8 मिनट के भीतर तमाम कार्रवाई को निपटाते हुए इन 6 ऑक्सीजन कंसट्रेटर को इरफान  के हवाले किया ताकि इन्हें आगे प्रदान किया जा सके।केन्द्र सरकार के मंत्री द्वारा की गई इस सराहनीय कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिए प्रह्लाद ने भी खूब सराहा। उन्होंने कहा कि इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि केन्द्रीय मंत्री रात्रि साढ़े 12 बजे खुद लैंडलाइन का फोन उठाएंगे और तमाम विषय पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राहत पहुंचाएंगे। प्रह्लाद ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की इस कार्रवाई से सरकार के प्रति सकारात्मक रवैये की अनुभूति हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News