नूरपुर हादसे पर विधायक राकेश पठानिया का ऐलान, आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा विधायकी (Video)

Thursday, Apr 12, 2018 - 03:16 PM (IST)

शिमला (विकास): नूरपुर हादसे के शवों को तीन घंटे देरी से सौंपने के मामले पर बीजेपी विधायक राकेश पठानिया ने बड़ा ऐलान किया है। शिमला में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में पठानिया ने कहा कि देरी से शव सौंपने के आरोप साबित हुए तो वे विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। सभी खबरों को निराधार करार देते हुए विधायक ने कहा कि वे इस मसले को हाईकोर्ट ले कर जाएंगे और मानहानि का केस दायर करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई ये बात साबित कर दे कि मुख्यमंत्री के पहुंचने तक शव रोके गए तो वह विधायकी छोड़ देंगे।


NDRF पर भी उठाए सवाल
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि मौका-ए-वारदात पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने ही मदद की। यहां तक कि एनडीआरएफ की टीम ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। पठानिया ने कहा कि जब एनडीआरएफ से मदद मांगी गई तो उन्होंने तेल न होने के हवाला दिया और कहा कि इसके लिए ऊपर से परमिशन लेनी पड़ेगी। जब तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तक पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका था। 

Ekta

Advertising