...और जमींदोज हो गया स्कूल का एक हिस्सा

Saturday, Jul 31, 2021 - 04:38 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा): जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामपुर में स्थित प्राइमरी व मिडिल स्कूल के टॉयलेट जमींदोज हो गए हैं। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी है। स्कूल इंचार्ज अंजु बाला ने बताया कि वर्ष 2019 में टॉयलेट का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। संबंधित विभाग व प्रशासन को सूचना देने के बाद उक्त जगह सील कर दी गई थी। इसके बाद कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते स्कूल के 3 टॉयलेट जमीन में धंस गए। इससे स्कूल का काफी नुक्सान हुआ है। इंचार्ज अंजु बाला ने बताया कि इस हादसे की जानकारी शिक्षा उपनिदेशक को दे दी गई है। उन्होंने टॉयलेट को डिस्मैंटल किए जाने के आदेश पारित कर दिए हैं। उधर, इस संबंध में शिक्षा उपनिदेशक प्रारभिंक देवेन्द्र चंदेल ने कहा कि रामपुर स्कूल प्रशासन की तरफ से उन्हें स्कूल के टॉयलेट जमीन में धंसने की सूचना मिली है। उन्होंने स्कूल प्रशासन को उक्त जगह को डिस्मैंटल किए जाने के आदेश दे दिए हैं। 

Surinder Kumar

Advertising