पंडोगा, खड्ड व घालुवाल में चल रहे समारोहों का किया प्रशासन ने निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 11:30 AM (IST)

हरोली (दत्ता): कोविड 19 के चलते सरकार व प्रशासन की ओर से बनाये गए नियमो की अवहेलना करने वालो पर अब प्रशासन पूरी तरह से कानूनी डंडा चला रहा है। इसी कड़ी के तहत शनिवार को ईसपुर उपतहसील के नायब तहसीलदार प्रकाश चंद ठाकुर ने क्षेत्र के विभिन हिस्सो का निरीक्षण दौरा किया और बिना मास्क वालो के चालान भी किए।

शनिवार को ईसपुर के नायब तहसीलदार प्रकाश चंद ठाकुर की अगुवाई में पंडोंगा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार सहित अन्य विभागीय टीम सदस्यो ने क्षेत्र के गांव पंडोगा, घालुवाल व खड्ड सहित अन्य स्थानों पर जाकर निरीक्षण दौरा किया। जहां कोई बिना मास्क के व्यक्ति मिला, उसका मौके पर ही चालान काटा गया। टीम सदस्यो ने निरीक्षण दौरे के दौरान शादी व धार्मिक समारोह में जाकर यथास्थिति का जायजा भी लिया और लोगो को कोविड 19 के नियमो के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इनकी पालना करने बारे प्रेरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Related News