हंडोला पुल पर बाइक खड़ी करके नदी में कूद गया युवक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 04:58 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): क्षेत्र के हंडोला में पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौका पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी है और युवक को तलाशा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे एक युवक स्पलेंडर बाइक पी.बी. 8सीबी 4588 लेकर पुल पर पहुंचा। पुल के ऊपर बाइक खड़ी करने के बाद उसने बाइक पर जैकेट रखी और नीचे नदी में कूद गया। जैकेट में अवजीत पुत्र निर्मल निवासी मंगली टांड़ा मटबाडा लुधियाना पंजाब व ऊम्र 24 साल का के आधार कार्ड और पैन कार्ड मिले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Surinder Kumar

Related News