ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से रिहायशी इलाके के बीच झाडिय़ों में भडक़ी आग
punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 11:45 AM (IST)

ऊना(विशाल): ऊना शहर के पुलवाला बाजार से रामपुर को जाने वाले जोला वाले रास्ते पर बिजली बोर्ड द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर से हुई स्पार्किंग से आग लग गई। स्पार्किंग से निकली चिंगारियों से ट्रांसफार्मर के साथ लगती झाडिय़ों में आग लग गई जोकि काफी फैल गई। आग लगी देख स्थानीय लोग आग को बुझाने में लगे हुए हैं और बाल्टियां भरकर पानी फेंकते हुए आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
दमकल विभाग को लोगों ने सूचित किया लेकिन दमकल विभाग की छोटी गाड़ी का पम्प खराब बताया गया और दमकल की बड़ी गाड़ी चौक में ही फंस गई जोकि आग लगने वाली जगह तक नहीं जा पाई। टाहलीवाल से दमकल की गाड़ी मंगवाई गई है। झाडिय़ों साथ रिहायशी घर भी हैं जिनको आग से बचाने का प्रयास जारी है। फायर ऑफिसर नितिन धीमान ने बताया कि गाड़ी भेजी गई है।