ATM कार्ड बदलकर निकाले 95 हजार रुपए

Friday, Jul 07, 2017 - 09:18 AM (IST)

थुरल : जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले आलमपुर के एक बैंक से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फिल्मी अंदाज से 45060 रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत आलमपुर के निवासी कमल किशोर पुत्र रोशन लाल शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि गत बुधवार को उनका लड़का राहुल शर्मा जो कि अपने पिता का ए.टी.एम. कार्ड लेकर पैसे निकलवाने के लिए आलमपुर स्थित कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के ए.टी.एम. में गया। पैसे निकालने के लिए औपचारिकता को पूरा कर रहा था तो ए.टी.एम. ठीक से काम नहीं कर रहा था तथा इतने में ही वहां पर 2 अज्ञात व्यक्ति आकर खड़े हो गए और राहुल शर्मा से बात करने लग गए और कहा कि कार्ड हमारे पास दो हम ट्राई कर देते हैं।


कैमरे में अज्ञात लोगों के चेहरे दिखाई दिए
उन्होंने बड़ी होशियारी से अपना पी.एन.बी. सुजानपुर टीहरा का ए.टी.एम. कार्ड राहुल के हाथ थमा गए और राहुल के कार्ड को अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गए जिसका पता राहुल को तब चला जब उससे पैसे निकलने के मैसेज फोन पर आने शुरू हुए। इस घटना के कुछ ही देरी के बाद सुजानपुर टीहरा स्थित पी.एन.बी. बैंक के ए.टी.एम. से अज्ञात लोगों ने 25000 रुपए कैश तथा अन्य राशि को अलग-अलग खातों में डाल लिया। पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे में अज्ञात लोगों के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं तथा जब उन्होंने दोनों बैंकों के अधिकारियों से भी इस घटना के प्रति जिक्र किया तो आश्वासन के सिवाय उन्हें ठोस जवाब नहीं मिला। 


 

Advertising