सनोली मजारा में 48 लोगों ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 02:13 PM (IST)

ऊना(विशाल): सनोली मजारा गुरूद्वारा बाबा जवाहर सिंह के स्थान पर बाबा अमरीक सिंह की याद में दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस मौके पर युवाओं ने 48 युनिट रक्तदान किया। रक्तदान कैम्प के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही जिसमें डॉ. स्वाति चब्बा, नीलम कुमारी, सुनीता सैनी, दीक्षा कपिला, चंचल और अमित आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर गांव के युवाओं में दलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, विशाल, रिहल, रजत, लाडी, आशू, गुरु कलगीघर सेवक जत्था बाबा जवाहर सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलजिंदर सिंह व पूर्व प्रधान गुरुद्वारा कमेटी कुलविंदर सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar