नए ट्रैफिक इंचार्ज ने संभाला चार्ज, ओवरस्पीड पर संस्पेंशन के लिए भेजे 35 लाइसेंस

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:56 PM (IST)

ऊना(विशाल): मैहतपुर पुलिस चौकी के अधीन नए ट्रैफिक इंचार्ज के पदभार संभालते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम ने रविवार को चंद घंटों में न केवल 46 वाहनों के ओवरस्पीड के चालान किए वहीं 35 लाइसेंस संस्पेंशन के लिए भी भेज दिए हैं। नए ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर हैड कांस्टेबल पुनीत शर्मा ने पदभार संभाला और उन पर आधारित टीम ने रविवार को हाइवे पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज मनोज कुमार की टीम के साथ नंगल-ऊना हाइवे पर संयुक्त नाके के दौरान स्पीडगन(डोप्लर राडार) से वाहनों की गति नापी।

इस दौरान दोपहर लगभग 12:30 बजे तक ही 46 ऐसे वाहन मिले जिनकी गति अधिकतम सीमा से अधिक थी जिसके चलते उनके चालान किए गए और 35 लाइसेंस संस्पेंशन के लिए भेजे गए। पुनीत शर्मा ने कहा कि मैहतपुर चौकी के अधीनस्त क्षेत्र के तहत ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि ओवरस्पीड में वाहन न चलाएं और वाहनों की बेतरतीब पार्किंग न करें अन्यथा पुलिस टीम उनके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News