रैहन में 27वीं इंटर-पॉलिटेक्निक स्पोर्ट्स मीट (गर्ल्स) का शानदार आगाज़
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:13 PM (IST)
रैहन, 17 नवम्बर( दुर्गेश कटोच): सरकारी महिला पॉलिटेक्निक रैहन में आज 27वीं हिमाचल प्रदेश इंटर-पॉलिटेक्निक स्पोर्ट्स मीट (गर्ल्स) का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन निदेशक, तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग, हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंदर कुमार ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश के 16 पोलिटेक्निक संस्थानों से लगभग 200 छात्राये पहुँची। छात्राओं ने आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की। पूरे परिसर में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
दिन की खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम
वॉलीबॉल
रैहन बनाम कांगड़ा – रैहन विजेता रहा
टलवार बनाम रोहड़ू – रोहड़ू विजेता रहा
सुंदरनगर बनाम लाहौल– सुंदरनगर विजेता रहा
किन्नौर बनाम हमीरपुर – किन्नौर विजेता रहा
चम्बा बनाम प्रगतीं नगर में विजेता: चम्बा विजेता रहा

बैडमिंटन
रैहन बनाम टलवार – रैहन विजेता रहा
हमीरपुर बनाम बिलासपुर – हमीरपुर विजेता रहा
बनीखेत बनाम कुल्लू – कुल्लू विजेता रहा
पोंटा साहिब बनाम प्रगतिनगर –प्रगतिनगर विजेता रहा
रोहड़ू बनाम कांगड़ा – कांगड़ा विजेता रहा
किन्नौर बनाम लाहौल स्पीति - लाहौल स्पीति विजेता रहा
टेबल टेनिस
रैहन बनाम अंबोटा – रैहन विजेता रहा
हमीरपुर बनाम बनीखेत – हमीरपुर विजेता रहा
प्रगतिनगर बनाम किन्नौर – किन्नौर विजेता रहा
लाहौल–स्पीति बनाम सुंदरनगर – लाहौल–स्पीति विजेता रहा
खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। स्पोर्ट्स मीट आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। प्रधानाचार्य, स्टाफ और छात्राओं ने मंत्री महोदय का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रो. चंदर कुमार ने संस्थान के विकास और खेल सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने का आश्वासन दिया।
