पंजावर में 19 वर्षीय युवती ने निगला जहरीला पदार्थ, पी.जी.आई. रेफर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 11:39 AM (IST)

हरोली(दत्ता): विधानसभा क्षेत्र हरोली के तहत गांव लोअर पंजावर में 19 वर्षीय युवती ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती के परिजनों ने पुलिस को दिए ब्यानों में बताया कि उनकी 19 वर्षीय युवती ने सिर दर्द के कारण गलती से कोई दवाई पी ली जिसके चलते उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ती देख उसके परिजन उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल ले गए।
जहां पर डॉक्टर ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पी.जी.आई. के लिए रैफर कर दिया। युवती के पिता खेतीबाड़ी का कार्य करते है और परिवार बी.पी.एल. सूची में शामिल है। इसकी सूचना मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार टीम सहित मौके पर पहुंच गए और घरवालों के ब्यान दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई में जुट गए। इसकी पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. अनिल कुमार मेहता ने बताया कि सुबह लगभग 8.30 बजे लोअर पंजावर में बीपीएल परिवार से सम्बंधित 19 वर्षीय युवती ने गलती से कोई जहरीली दवाई पी ली। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।