कुल्लू में 150 लोगों के कटेंगे पानी के कनैक्शन

Friday, May 12, 2017 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू : कुल्लू शहर के कई वार्डों में सीवरेज कनैक्शन लेने में आनाकानी लेने वाले लोगों को पानी की सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है। ब्यास नदी में बढ़ते प्रदूषण पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय सख्त हो गया है। हाईकोर्ट के सख्त रुख के बादे जिला प्रशासन, नगर परिषद और आई.पी.एच. विभाग हरकत में आ गए हैं। ब्यास की जलधारा शहर के सीवरेज की गंदगी से मैली हो रही है। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन, नगर परिषद और आई.पी.एच. विभाग ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने का मन बना लिया है। आई.पी.एच. विभाग ने तो सीवरेज कनैक्शन नहीं लेने वालों लोगों के पानी के कनैक्शन काटने का निर्णय लिया है।

जाने क्या लिखा नोटिस में 
विभागीय जानकारी के अनुसार कुल्लू में वर्तमान में करीब 150 लोग ऐसे हैं जो सीवरेज कनैक्शन लेने में आनाकानी कर रहे हैं। विभाग द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी लोग सीवरेज के कनैक्शन नहीं ले रहे हैं लेकिन विभाग ने अब इन लोगों को फाइनल नोटिस जारी किया है। नोटिस में साफ लिखा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर लोगों ने सीवरेज कनैक्शन नहीं लिए तो विभाग लोगों के बिना सूचना दिए कनैक्शन काट देगा। ऐसे में कटे कनैक्शनों को बहाल करने में काफी समय लग सकता है। दूसरी ओर नगर परिषद कुल्लू भी सीवरेज कनैक्शन लेने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।


 

Advertising