विद्यार्थी अपने सपनों की उड़ान स्टार्टअप इंडिया के पंखों से भरें

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 10:16 AM (IST)

अमृतसरः गुरु नानक देव यूनीवर्सिटी के उप -कुलपति प्रो.डा. जसपाल सिंह संधू ने कहा है कि विश्व स्तर और अलग -अलग क्षेत्रों में आ रहे बदलाव को अकादमकिता और खोज क्षेत्र के साथ जोड़ने के प्रयास शुरू होने चाहिएं ताकि देश विकास की बुलंदियों को छू सकता है। वह आज स्टारटअप इंडिया पंजाब यात्रा के तहत गुरु नानक देव यूनीवर्सिटी के श्री गुरु ग्रंथ साहिव भवन में आयोजति किए गए बूट कैंप दौरान बातचीत कर रहे थे। पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों तले यूनीवर्सिटी की तरफ से आयोजति इस समारोह में अलग-अलग विभागों, कालेजों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने भाग लिया।  

PunjabKesari
प्रो संधू ने कहा कि गुरु नानक देव यूनीवर्सिटी जो पहलें ही अकादमिक, खेल, सभ्याचार और खोज के क्षेत्र में अग्रिम अभिनय निभा रही है। अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खोज और अकादमकि स्तर को ओर ऊंचा उठाने के लिए भी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए ग्लोबल एलायंस कमेटी का गठन किया गया है। जो अलग -अलग देशों की प्रसिद्ध यूनीवर्सिटियों, संस्थाओं और उद्योगों के साथ संपर्क बना कर अकादमिक क्षेत्र में नई संभावनाओं को एक दूसरे के साथ सांझा करेगी।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News