DU Admission 2019 : एनटीए ही आयोजित करेंगा एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा

Wednesday, May 29, 2019 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली (मनीष राणा): दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2019-20 के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराएगा या राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी। इस बात पर कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। परीक्षा कौन कराएगा यह साफ नहीं हो पाने को ही दाखिला प्रक्रिया में देरी होने का कारण माना जा रहा है। मंगलवार को यह साफ हो गया है कि डीयू के जिन स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा होती है उनके साथ ही स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा ही किया जाएगा। इस निर्णय के बाद अब जल्द ही अगले एक-दो दिन में प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा और पंजीकरण और परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी। एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी ने डीयू की प्रवेश परीक्षाओं को कराने की पुष्टि की और कहा कि जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा एजेंसी तय नहीं हो पाने की वजह से डीयू की दाखिला प्रक्रिया में देरी हो रही है। 

डीयू स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 50 फीसद सीटों, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इसके अलावा स्नातक स्तर पर बीए (ऑनर्स) बिजनेस अर्थशास्त्र, बैचलर इन मैनजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फायनेंसियल इंवेस्टमेंट एनालिसिस), बीटेक (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथेमेटिकल इनोवेशन), बीए (ऑनर्स) मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, बीएलएड, बीएससी (शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल), बीए (ऑनर्स) इन मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन और पांच वर्षीय इंटिग्रेटिड पत्रकारिता पाठ्यक्रम में होती है प्रवेश परीक्षा। 

bharti

Advertising