ये लक्षण दिखाई दें तो समझ लें आंखें हैं फ्लू का शिकार!
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 02:11 PM (IST)

आई फ्लू को अग्रेजी में कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। आम बोलचाल में इसे आंखें आना भी कहते हैं। यह गर्मी,बरसात के मौसम में या बैक्टीरिया और वायरस के इंफेक्शन से भी हो सकती है। यह कई तरह का हो सकता है जैसे वायरल कंजक्टिवाइटिस,एलर्जी कंजक्टिवाइटिस और तीव्र रक्तस्रावी कंजक्टिवाइटिस।
इनमें से बैक्टीरियल और वायरल कंजंक्टिवाइटिस बहुत तेजी से फैलने वाला रोग है।घर में अगर कोई भी इस तरह के “आई इंफेक्शन” का शिकार हो गया है तो बाकी के सारे सदस्यों को खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते है इसके क्या लक्षण हो सकते हैं।
लक्षण
कुछ सामान्य से लक्षणों से इसकी पहचान कर सकते है और कुछ खास बातों का पालन करके इससे जल्दी ही राहत पाई जा सकती है।
- आंखो का लाल होना
- आंखों से पानी बहना
- आंखों में सूजन
- पलकों का सूजना
- खुजली होना
- आंखों का लाल होना
- धुंधला दिखाई देना
इसके अलावा भी इसके बहुत से लक्षण हो सकते हैं लेकिन इसके लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आपके घर या आसपास किसी को भी इस तरह की परेशानी है तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर इसे फैलने से रोका जा सकता है।
ध्यान में रखें
- हाथोें को अच्छी तरह धोएं
- तौलिया शेयर न करें
- तकिए का कवर रोजाना बदलें
- आंखों पर चश्मा लगाकर रखें
- बोरिक पाऊडर के पानी से आंखें साफ करें
- धूप में जाने से बचें
- डॉक्टर के बताएं निर्देशों का पालन करें