गठिया दर्द से राहत दिलाएगा ये योग

Wednesday, Mar 27, 2019 - 12:51 PM (IST)

गठिया का दर्द बड़ा ही जानलेवा होता है और सबसे बुरी बात तो यह है कि इसके दर्द का कोई परमानेन्‍ट इलाज नहीं है। गठिया रोग को आमवात, संधिवात आदि नामों से भी जाना जाता है। इस रोग में सबसे पहले शरीर में निर्बलता और भारीपन के लक्षण दिखाई देते हैं। शरीर के तमाम जोड़ों में इतना दर्द होता है कि उन्हें हिलाने पर ही चीख निकल जाए, खासकर सुबह के समय। इसके अलावा शरीर गर्म हो जाता है, लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और जलन की शिकायत भी होती है। इसके लिए आप योग करें ताकि इस दर्द से राहत पाई जा सके। आइए इस वीडियो के जरिए जानते हैं योग का तरीका।

 

Sonia Goswami

Advertising